728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 8 November 2010

    Love Shayari in Hindi_Tere hotho pe mere naam

    तेरे होठों पे मेरे नाम का फूल खिल जाए
    तो कहाँ जायेगा मेरा ध्यान इस जहां की तरफ
    फिर चाहे मेरे हाथ से ये मंजिल जाए
    कदम खुद चल पड़ेंगे तेरे इक सदा की तरफ

    मुझे याद है वो सब तेरी यादों की कसम
    वो इक अदा से हँस के मेरा नाम लेना
    वो सख्त राहों पे जब लडखडाते थे कदम
    मई साथ हूँ ये कह के हाथ थाम लेना

    मैं कैसे मान लूँ की अब तू मेरे साथ नहीं
    तू जब तब छू जाए मुझे हवाओं की तरह
    क्या हुआ जो अब इन हाथो में वो हाथ नहीं
    तेरी यादें तो मेरे साथ हैं दुआओं की तरह

    तू मुझे भूलने की दुआ भी करे , ऐ यार
    तो भी मुझे ज़माने भर की ख़ुशी मिल जाए
    की वो दुआ करने में ही सही , 'मितवा' फिर इक बार
    तेरे होठों पे मेरे नाम का फूल खिल जाए
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: Love Shayari in Hindi_Tere hotho pe mere naam Rating: 5 Reviewed By: dsf
    Scroll to Top